मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

इस राह संघर्ष लड़ रहा हूं मैं---


राहे देख रहा हूँ
सामने एक हर पल संघर्ष देख रहा हूँ।

इंसाफ की राहे देखी
मगर अपने वाले कौन है
यह पता लगा रहा हूँ।
समय-समय पर देखा
कही अपने ही बदल ना जाते है।

अपनों को कुछ दे दूँ।
ये ख्याल आता है।
पर व्यवहार बाजार जो बनाया है
मैनें उसे कोई बिगाड़ ना दे
जो बिगाड़ें उसे मेरे परिवार से
हटाने कि सोच रहा हूँ मैं

अब मौका देख रहा हूँ शायद
कोई रास्ता निकल जाए
इस राह संघर्ष लड़ रहा हूं मैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें